West Bengal

कालना में भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 20 यात्री घायल

घटना के बाद बस और डंपर

पूर्व बर्दवान, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान जिले के कालना के नंदाई दुर्गापुर रेलगेट के पास सोमवार सुबह एक निजी बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल कालना महकमा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यात्रियों से भरी बस सोमवार को कृष्णानगर से आसनसोल जा रही थी। उसी समय सामने से आ रहे डंपर ने एक टोटो को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार से आकर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ज्यादातर यात्री घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बाद में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में बस चालक वाहन के मलबे में फंस गए थे। गैस कटर की मदद से बस का हिस्सा काटकर उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं डंपर चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि डंपर चालक की भूमिका की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य के मंत्री स्वप्न देवनाथ, कालना नगर पालिका के वाइस चेयरमैन तपन पोरेल और महकमा पुलिस अधिकारी राकेश चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। कालना के एसडीपीओ राकेश चौधरी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना आखिर किस

तरह हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top