West Bengal

तीन महीने बाद खुल रहे जंगल, पर्यटकों के स्वागत में तैयार गोरुमारा और जलदापाड़ा

जलपाईगुड़ी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीन महीने बंद रहने के बाद गोरुमारा और जलदापाड़ा के जंगल मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जंगलों में फिर से रौनक लौटने वाली है। पर्यटकों के स्वागत के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग के कुटीरों को सजा-संवारकर तैयार किया गया है।

सफारी के लिए कुनकी हाथियों की टीम को भी तैयार किया गया है, जबकि जीप सफारी के लिए जिप्सियों को भी दुरुस्त कर लिया गया है। हाथी सफारी की बुकिंग अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसमें एक माह पहले से टिकट लिया जा सकेगा। वहीं, जीप सफारी की बुकिंग ऑफलाइन रहेगी।

पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिए गाइड भी पूरी तरह तैयार हैं। मेदला में भैंसों की गाड़ियों की मरम्मत कर ली गई है, जिन पर बैठाकर जंगल भ्रमण कराया जाएगा। वॉच टावरों को भी नए सिरे से रंग-रोगन कर सजाया गया है।

गोरुमारा की सफारी इस बार और भी खास होगी क्योंकि जंगल बंद रहने के दौरान कई गैंडों के शावकों का जन्म हुआ है। रामसाई जंगल में उनकी झलक मिलने लगी है। वहीं, मेदला कैंप में कुनकी हथिनी रामी ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है। यह शावक फिलहाल अपनी मां के साथ पिलखाना में है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top