
मुरैना, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कृषि उपज मंडी परिसर में खाद की किल्लत को लेकर किसान आपस में ही भिड़ गए। साेमवर सुबह से खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियां और डंडे चलने लगे। तीन किसान घायल हो गए। एक जिला अस्पताल में भर्ती है। खाद के लिए किसानों के बीच चल रही लाठियों का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला सोमवार को गल्ला मंडी परिसर का है। यहां खाद वितरण काउंटर पर सुबह 5 बजे से ही किसान जुटने लगे थे। गल्ला मंडी परिसर में सुबह साढे़ 9 बजे जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला, किसानों में धक्कामुक्की होने लगी। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गए। वे वापस लाइन में घुसे तो दूसरे किसानों ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके बीच बहस होने लगी। बहस के बीच किसान दो गुट में बंट गए। दोनों गुट आपस में खींचातानी करने लगे। देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाद की कमी के चलते किसान देर रात से ही मंडी में लाइनों में लगे हुए थे। सुबह होते-होते दो किसानों के बीच लाइन में जगह को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक लाठियां और डंडे लेकर पहुंच गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। चश्मदीदों के अनुसार, लाठियां चलने से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरघान घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। किसान अजय को घायल हालत में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि पहले खाद पाने के लिए किसानों में धक्कामुक्की हुई तो हम लोग लाइन से बाहर हो गए। हमने अंदर आने की कोशिश की तो पीछे वालों ने आपत्ति ली। इसी बात पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई। स्थानीय किसान यूनियन के नेता राम सिंह ने कहा, “सरकार खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर रही, जिससे किसानों में निराशा बढ़ रही है। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने खाद वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का आश्वासन दिया है। मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में है। फिर भी किसान आपाधापी मचा रहे हैं। हम इस बात की पुलिस से जांच कराएंगे कि किसान खाद वितरण केंद्र पर लाठी लेकर क्यों आए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
