
खंडवा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की सीमा पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू डंपर ने टवेरा गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार 7 दोस्त चपेट में आ गए। हादसे में खरगोन के भाजपा नेता कृष्णराज सिंह तोमर के भाई रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है। अन्य घायलाें का इलाज खंडवा और खरगोन में चल रहा है। यह सभी युवक करणी सेना से जुड़े थे और खरगोन के आभापुरी गांव के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 11 बजे पंधाना थाना क्षेत्र के खारवां गांव के पास हुआ। हादसे के समय ये सभी युवक खंडवा में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर की रैली से लौट रहे थे। इस दाैरान रॉन्ग साइड आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टवेरा को टक्कर मारने के बाद करीब 40 फीट तक घसीटा है। हादसा इतना भीषण था कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हाे चुकी थी। जबकि चंद्रपाल सिंह तोमर की हालत बेहद गंभीर है। उनकी एक आंख बाहर निकल गई और पैर टूट गए। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। बाकी घायलों में शेलेंद्र सिंह तोमर, गोपाल सिंह, रविंद्र सिंह राजावत, हर्षराज सिंह, राजपाल सिंह तोमर का इलाज खंडवा और खरगोन में चल रहा है। लौटते वक्त जिस खारवां गांव के पास हादसा हुआ, वह खंडवा जिले की सीमा का आखिरी गांव है। वहां से आभापुरी गांव की दूरी महज 12 किलोमीटर है। मृतक रविराज सिंह तोमर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे है, बच्चों की उम्र महज 5 साल और 8 साल है। रविराज के बड़े भाई कृष्णराज सिंह तोमर खरगोन भाजपा के नेता हैं। वे कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। हादसे की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम फैल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
