Bihar

सड़क की दुर्दशा ने खोली विकास की पोल

लाखों की लागत, फिर भी जर्जर सड़क ने खोली विकास की पोल।

बेतिया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । लौरिया प्रखंड के बसवरिया पराऊटोला पंचायत स्थित बसवरिया गांव की मुख्य सड़क की दुर्दशा ने विकास कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एनएच-727 से वार्ड संख्या 12 और 13 को जोड़ने वाली करीब 1.470 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत 33 लाख 99 हजार रुपये की लागत से कराया गया था।

निर्माण के बाद हर वर्ष इसके रखरखाव पर भी लाखों रुपये खर्च दिखाए गए। रिकॉर्ड के अनुसार 2020-21 में 1.09 लाख, 2021-22 में 1.49 लाख, 2022-23 में 3.85 लाख, 2023-24 में 1.99 लाख और 2024-25 में 4.10 लाख रुपये खर्च दर्शाए गए। बावजूद इसके सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और यह ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि लाखों रुपये वास्तव में सड़क की मरम्मत पर खर्च हुए होते तो आज यह हालात नहीं होते। विभागीय लापरवाही और कागजी खानापूरी के कारण सड़क पांच साल में ही जर्जर हो गई है। आए दिन बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और पैदल चलने वाले भी गिरकर घायल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि वे बार-बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सड़क की तत्काल मरम्मत और खर्च हुए पैसों की जांच की मांग की है।

इस संबंध में नव-नियुक्त जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार ने कहा कि वह स्थल निरीक्षण कर जल्द ही सड़क सुधार की कार्रवाई शुरू कराएंगे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top