
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(डीयूएसयू) के चुनावों में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के नॉर्थ कैंपस के कई कॉलेजों का सोमवार को दौरा करने से छात्र राजनीति गरमा गयी है।
पायलट ने पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के उम्मीदवारों के समर्थन में मिरांडा हाउस, कैंपस लॉ सेंटर (सीएलसी) और हिन्दू कॉलेज में छात्रों से मुलाकात की। उनके साथ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।
पायलट ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश के सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों में से एक है और यहां के छात्र बदलाव के लिए तैयार हैं। पायलट ने विश्वास जताया कि एनएसयूआई के चारों उम्मीदवार छात्रों के समर्थन और भरोसे से निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा एनएसयूआई पैनल के विस्तृत जनसंपर्क अभियान का हिस्सा है।
इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि संगठन का लक्ष्य विश्वविद्यालय परिसर में एक समावेशी, प्रगतिशील और छात्रों के अनुकूल माहौल तैयार करना है जिससे डीयू में छात्र राजनीति और मजबूत हो।
उल्लेखनीय है कि मतदान 18 सितंबर को होगा और 19 सितंबर को मतगणना होगी।
————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
