BUSINESS

दिल्ली एयरपोर्ट का उन्नत टी-2 टर्मिनल तैयार, 26 अक्टूबर से शुरू होगा

आईजीआईए का उन्नत टर्मिनल-2 का जारी फोटो
आईजीआईए का उन्नत टर्मिनल-2 का जारी फोटो

नई दिल्‍ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली एयरपोर्ट का उन्नत टर्मिनल-2 अगले महीने की 26 तारीख से चालू हो जाएगा, जिससे इसकी कुल वार्षिक यात्री क्षमता बढ़कर 10 करोड़ हो जाएगी। इस साल अप्रैल में उन्नयन के लिए बंद किया गया यह टर्मिनल, यात्री-अनुकूल सुविधाओं जैसे सेल्फ-बैगेज ड्रॉप, आधुनिक छत और नवीन स्काईलाइट डिजाइन के साथ फिर से खुलेगा।

नई दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल-टी-1, टी-2 और टी-3 है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का संचालन किया जाता है। दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 अपग्रेड होकर 26 अक्टूबर से चालू होने के लिए तैयार है। डायल के मुताबिक 25-26 अक्टूबर की मध्यरात्रि से एयर इंडिया और इंडिगो की करीब 120 दैनिक घरेलू उड़ानें उन्नत टर्मिनल-2 पर स्थानांतरित हो जाएंगी।

डायल ने कहा कि इसमें स्वचालित डॉकिंग तकनीक वाले छह नए यात्री बोर्डिंग ब्रिज भी होंगे, जो देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग होगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने यहां टर्मिनल-2 का निर्माण 40 वर्ष पहले किया था, जिसे इसी वर्ष अप्रैल में उन्नयन के लिए बंद किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top