

अनूपपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोमवार को अनूपपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह रविवार देर रात अमरकंटक पहुंच गए थे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम के बाद सुबह नर्मदा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्य्क्ष ने रमेश सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजेन्द्रग्राम में कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद जैतहरी के लिए रवाना होंगे। जहां जिला कांग्रेस अनूपपुर द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम 4:15 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में जनता से मुलाकात करेंगे और पत्रकारवार्ता करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
