Chhattisgarh

धमतरी जिले में मवेशी तस्करी करते चार आराेपित गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त

पुलिस के साथ सभी चार आरोपित।

धमतरी , 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाॅक में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच गायों से भरे एक बिना नंबर के पिकअप वाहन को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अमलीडीह में सफेद रंग के बुलेरो पिकअप में बिना चारा-पानी के पांच गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर कत्ल की नीयत से ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही मगरलोड पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए सभी चार आरोपितों को वाहन सहित पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपिताें में चांद कुर्रे (उम्र 19 वर्ष) निवासी सांकरा, थाना सिहावा, राहुल कुर्रे (उम्र 23 वर्ष) निवासी सांकरा, थाना सिहावा, दुर्गेश कुमार ध्रुव, (उम्र 31 वर्ष) निवासी पाईकभाठा, लीलाधर जोगी (उम्र 23 वर्ष) निवासी सांकरा, थाना सिहावा, सभी जिला धमतरी शाम‍िल है।

पुलिस ने वाहन से पांच गायों को सुरक्षित बरामद किया, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये आंकी गई है। मौके पर आरोपितों से वाहन व मवेशियों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। गवाहों के समक्ष हुई पूछताछ में आरोपित चांद कुर्रे ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर अमलीडीह पहुंचा था और वहीं से जानवरों को वाहन में भरा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफेद रंग का बोलेरो पिकअप वाहन पांच गाय विधिवत जब्त कर लीं। इसके बाद चारों आरोपिताें को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया।

थाना मगरलोड में अपराध दर्ज कर आरोपितों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top