
मीरजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां मोड़ के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार देर रात ट्रक से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक और चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुशहां गांव निवासी शशिकांत (21) पुत्र जंगी लाल रविवार रात लगभग 11 बजे अपनी बाइक से ससुराल समोगरा (देहात कोतवाली क्षेत्र) जा रहा था। घर से महज डेढ़ किलोमीटर दूर कुशहां मोड़ पर अचानक खड़ी ट्रक से उसकी बाइक पीछे से टकरा गई। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे पीएचसी सर्रोंई पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह एक माह की बच्ची का पिता था। शशिकांत प्रयागराज में रेलवे ठेकेदार के गैंग में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्रभारी थानाध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में कुशहां मोड़ पर यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले भी एक हादसे में चाचा भतीजी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशहां मोड़ अब दुर्घटनाओं का रेड जोन बन चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
