मीरजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र स्थित एक कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं ने शोषण का गम्भीर आरोप लगाया है। इन्हीं छात्राओं के एक अभिभावक की तहरीर पर रविवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने साेमवार काे बताया किमनिगढ़ा गांव निवासी एक अभिभावक ने हलिया थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी 15 वर्षीय भतीजी, जो कक्षा आठ की छात्रा है। उनकी भतीजी समेत अन्य छात्राओं को प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार गुप्ता (निवासी दुबार कला, थाना लालगंज) बहलाकर अपनी बंद कार से कोटार धाम, गड़बड़ा धाम और अदवा बैराज घुमाने ले जाते थे। अभिभावक का आरोप है कि प्रधानाध्यापक बच्चियों को टॉफी, केक और चॉकलेट का लालच देकर अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करते थे। इसके अलावा, वे उन्हें मोबाइल पर अश्लील वीडियो भी दिखाते थे। विरोध करने पर वह धमकी देता था।
तहरीर में यह भी उल्लेख है कि आरोपित शिक्षक पूर्व में मड़िहान क्षेत्र के लालपुर कम्पोजिट विद्यालय में तैनात थे, जहां भी इसी प्रकार की शिकायतों के चलते उनके विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाई की गई थी।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावक की तहरीर के आधार पर आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
