CRIME

यूपी के बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की फाइल फोटो
घटनास्थल पर जुटी पुलिस की टीम

बुलंदशहर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी दिनेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार से बातचीत कर पुलिस को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के हमीदपुर कला में जेवर और खुर्जा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी (50) का खून से लथपथ शव सोमवार सुबह उनके कार्यालय के कमरे में बेड पर पड़ा मिला है। उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। वारदात के बाद आरोपित डीवीआर भी ले गए हैं। बड़े भाई सुधीर ने बताया कि विनोद की पत्नी बच्चों को लेकर दिल्ली में रहती हैं, जबकि ब्लॉक प्रमुख अधिकांश समय अपने कार्यालय में बिताते थे।

भाई ने बताया कि विनोद 2000 से 2005 तक जेवर से ब्लॉक प्रमुख रहे, फिर जिला पंचायत सदस्य और उसके बाद फिर खुर्जा से ब्लॉक प्रमुख रहे थे। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। आरोप है कि पहले भी विनोद को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है।

एसपी देहात ने बताया कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य को जुटा लिया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

——————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार शर्मा

Most Popular

To Top