
जौनपुर,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में जमीनी विवाद में अधेड़ की जान चली गई। रविवार रात जमीन का हिस्सा मांगने पर पिता व सगे भाई ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और लाश ठिकाने लगाने जा रहे थे। इससे पूर्व किसी ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने घेर कर लोगों को पकड़ लिया। पुलिस से घिरता देख पिकअप सवार पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गए।
सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव निवासी धनजीत पाल के तीन बेटे गजराज पाल, प्रेम पाल व हंसराज पाल थे। गजराज सबसे बड़ा था। जिनसे मनमुटाव के चलते धनजीत पाल कई वर्ष पूर्व ही अलग कर दिए थे। अलग होने के बाद से ही गजराज पाल व उनके भाई व पिता के बीच अपने हिस्से की जमीन की बंटवारे को लेकर आए दिन बाद विवाद होता रहता था। रविवार की रात को भी किसी बात को लेकर गजराज पाल व उनके भाई प्रेम पाल व पिता धनजीत पाल के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे विवाद मारपीट में बदल गई। गजराज पाल की बहू अनीता देवी की माने तो किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसमें गजराज के पिता व भाई द्वारा लाठी डंडे से पिटाई की जाने लगी। जिससे उनके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई। उधर घर पर किसी के न होने से इलाज में देरी हुई। कुछ देर बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही गजराज की मौत हो गई।
गजराज की मौत से घबराए उनके पिता व भाई व अन्य लोग मृतक के शव को ठिकाने लगाने की तरकीब में जुट गए। जैसे ही मृतक का शव घर से लेकर निकले तो किसी ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दे दी। सूचना पर हरकत में आई सुरेरी पुलिस तत्काल मैजिक का पीछा कर नई बाजार के बॉर्डर पर घेर लिया। जहां चालक मैजिक छोड़ मौके से फरार हो गया और पुलिस मृतक के शव कब्जे में लेकर थाने पहुंच कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। हालांकि शव ठिकाने लगाने जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
