
फरीदाबाद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ नामक नगर के मेन बाजार में सोमवार को अग्रवाल पब्लिक स्कूल के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब प्री-एग्जाम देने आए नौवीं से बारहवीं कक्षा के करीब 50 छात्रों ने देरी से पहुंचने पर स्कूल में प्रवेश न मिलने के विरोध में सड़क जाम कर दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही अग्रसेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को समझाकर स्कूल में प्रवेश दिलाया।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल में प्री-एग्जाम के लिए प्रवेश का समय सुबह 7:30 बजे तक निर्धारित था, लेकिन कुछ बच्चे इस समय के बाद स्कूल पहुंचे। स्कूल की सिक्योरिटी ने साढ़े 7 बजे ही स्कूल के गेट को बंद कर दिया। जिससे बच्चे स्कूल के अंंदर नही जा सके। गुस्से में आकर स्कूली बच्चों ने स्कूल के बाहर ही रोड को बंद कर दिया। जिससे रोड बंद हो गया और जाम के हालात पैदा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही अग्रसेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चों को समझाकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश करा दिया गया और आगे से समय पर आने की नसीहत दी गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूली बच्चों को समझाकर उनको स्कूल में भेज दिया। जिसके बाद रोड पूरी तरह से चालू हो गया। बच्चों को आगे समय से आने के लिए बोला गया है।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
