शिवसागर (असम), 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के बकोटा कोरोंगा लाइपालिंग क्षेत्र में ओएनजीसी के तेल कुएं में भीषण आग लग गई। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह आग 135(2) नंबर कुएं में लगी, जहां निजी कंपनी एसके पेट्रो ड्रिलिंग कार्य कर रही थी।
अचानक लगी आग से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। मौके पर कई अग्निशमन वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
अधिकारियों ने अभी तक किसी हताहत या बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
