WORLD

इजराइल का गाजा शहर पर हवाई हमला, कई इमारतों में विस्फोट के बाद आग लगी

गाजा शहर में रविवार को इजराइली सैन्य हमले के बाद एक इमारत से आग की लपटें निकलती हुईं। फोटो - इंटरनेट मीडिया

गाजा पट्टी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । इजराइली सेना ने रविवार को गाजा शहर में हवाई हमला। इससे कई ऊंची इमारतों में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसके बाद लोगों को कई इलाकों को छोड़ने की चेतावनी दी गई। इजराइली सेना ने शहर को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया है।

सीएनएन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की सेना ने रविवार सुबह कुछ ही घंटों के भीतर गाजा शहर में कई टावरों को खाली कराने के आदेश जारी किए हैं। यह हमले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आहूत बैठक से पहले हुई है। बैठक में गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को नुकसान से बचाने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। इजराइल की सेना ने गाजा के बंदरगाह के पास स्थित 11 मंजिला अल कवथर इमारत को भी निशाना बनाया है।

एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इजराइली विदेश और रक्षा मंत्रियों के साथ-साथ इजराइली सैन्य और सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि गाजा में अभी भी लगभग 20 बंधक जीवित हैं। दो इजराइली अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में गाजा शहर में इजराइली सैन्य जमीनी अभियान शुरू होने वाला है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के महानिरीक्षक ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले चार दिनों में गाजा शहर में कम से कम 10 संयुक्त राष्ट्र भवनों पर हमला किया गया है। यूएनआरडब्ल्यूए के महानिरीक्षक फिलिप लाज़ारिनी ने कहा कि शहर और गाजा के उत्तर में तेज इजराइली हवाई हमलों के बाद गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और कोई भी सुरक्षित नहीं है।

इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि हमास इस क्षेत्र में इजराइली सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा था। अल मोहना टावर (ऊंची इमारत तेल अल-हवा इलाके में स्थित है) को हमास प्रयोग कर रहा था। उसे भी निशाना बनाया। इजराइली रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने एक्स पर स्थित छह मंजिला इमारत को निशाना बनाकर किए गए हमलों का एक वीडियो पोस्ट किया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाजा पर इजराइली हमलों में कम से कम 74 फिलिस्तीनी मारे गए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top