Madhya Pradesh

मप्रः राष्ट्रीय हिन्दी अलंकरण सम्मान समारोह में आज विभूतियों को किया जाएगा अलंकृत

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्‍ट्र के निर्माण में भाषाओं के योगदान पर केन्द्रित भारतीय मातृभाषा अनुष्‍ठान अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दी अलंकरण समारोह आज सोमवार को शाम 5:00 बजे से भोपाल के रवीन्‍द्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। विज्ञान व अन्य क्षेत्रों में हिंदी के योगदान पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान वितरित करेंगे।

वीर भारत न्यास संस्कृति विभाग के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मान अलंकरण से विभूषित देश के अग्रणी मनीषियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। इस मौके पर विविध प्रकाशनों का लोकार्पण एवं स्वदेशी जागरण अंतर्गत देश हित में द सूत्र का अभियान वी इंडियन, वाय (Buy) इंडियन, हमारी-लक्ष्मी -हमारे पास का शुभारंभ भी होगा।

मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा गोल्ड अवार्ड

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव 2025 को एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवार्ड वाउ (WOW) अवार्ड एशिया की टीम द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह सम्मान भेंट किया जायेगा।

ये होंगे सम्‍मानित

राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान : प्रशांत पोळ (जबलपुर), लोकेन्द्र सिंह राजपूत (भोपाल)

राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान : रीता कौशल (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. वंदना मुकेश (इंग्लैंड)

राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान : डॉ. इंदिरा गाजिएवा (रूस), पदमा जोसेफिन वीरसिंघे (श्रीलंका)

राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान : डॉ. राधेश्याम नापित (शहडोल), डॉ. सदानंद दामोदर सप्रे (भोपाल)

राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान : डॉ. के.सी. अजय कुमार (तिरुवनंतपुरम्), डॉ. विनोद बब्बर (दिल्ली)

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top