HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी इस समय हैं कोलकाता में , करेंगे संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोलकाता, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार रात दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे । वो सोमवार को फोर्ट विलियम में आयोजित संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक आयोजित इस सम्मेलन का विषय है – ‘सुधार का वर्ष: भविष्य के लिए परिवर्तन’। इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे। संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन को सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विमर्श मंच माना जाता है। यहां देश के शीर्ष सैन्य और नागरिक नेतृत्व एक साथ बैठकर सामरिक और वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श करते हैं।

कोलकाता हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राजभवन पहुंचा, जहां उन्होंने रात बिताई। हालांकि यह यात्रा पूरी तरह आधिकारिक है और किसी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। रविवार रात को हवाई अड्डे पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 22 अगस्त को कोलकाता आए थे। उस समय उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिनमें कोलकाता मेट्रो रेल की तीन नई लाइनों का शुभारंभ भी शामिल था। इसके अलावा उन्होंने राज्य में चुनावी माहौल के बीच एक राजनीतिक रैली को भी संबोधित किया था। सोमवार को संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए रवाना होंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top