नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली कैंट इलाके में 14 सितम्बर की दोपहर तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में तैनात डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ हरि नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। नवजोत सिंह की हादसे में मौत हो गई है। आरोपियों की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि नवजोत सिंह की बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटकर डिवाइडर से जा टकराई। मामले में फिलहाल दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर नवजोत सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाड़ी चला रही महिला और उसका पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मृतक नवजोत सिंह अपने परिवार के साथ जनकपुरी के प्रताप नगर में रहते थे। उनके परिवार में दो बच्चों के अलावा पत्नी शामिल है। रविवार सुबह नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरूग्राम अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय दोनों पति-पत्नी आरकेपुरम स्थित अपने एक अन्य रिश्तेदार से मिलने के लिए पहुंच गए। जहां से वह अपने घर जाने के लिए निकले थे। धौला कुंआ से राजा गार्डन की ओर जाने वाली सड़क पर वह मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दम्पति बाइक सहित गिर गए और बाइक सड़क घसीटते हुए काफी दूर तक गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, टक्कर मारने वाली लग्जरी कार को महिला राजौरी गार्डन निवासी गगनप्रीत कौर चला रही थी और उसका पति परीक्षित कक्कड़ साथ में मौजूद था। बाइक को टक्कर मारने के बाद गगनप्रीत गाड़ी पर संतुुलन नहीं रख सकी, जिसके चलते गाड़ी मौके पर ही पलट गई और डिवाइड से जा टकराई। गगनप्रीत गाड़ी में फंस गई। परीक्षित गाड़ी से बाहर आया और उसने मौके पर एक टैक्सी रोकी। टैक्सी चालक की मदद से परीक्षित ने नवजोत उनकी पत्नी और गगनप्रीत को टैक्सी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजोत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के अस्पताल में भर्ती होने के चलते अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
