HEADLINES

सिंधिया ने ग्वालियर में किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, रिनोवेशन कार्य का लिया जायजा

सिंधिया ने ग्वालियर में किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

ग्वालियर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे रिनोवेशन की प्रगति का जायजा लिया और उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम समेत अधिकारियों के साथ बैठक की।

सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने की दिशा में अग्रसर है। आज प्रगति पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रेलवे प्रबंधन व निर्माण कंपनी के साथ चर्चा की। शीघ्र ही यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर प्रतिदिन लाखों यात्रियों की सेवा करेगा।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह केवल विकास का प्रकल्प नहीं, बल्कि अपनी विरासत को आधुनिकता से जोड़ने का भावनात्मक क्षण है। सिंधिया ने बताया कि 2021 में कोरोना काल के दौरान उन्होंने स्वयं ग्वालियर रेलवे स्टेशन का डिजाइन तैयार किया था। बैठक में उसी डिजाइन की प्रगति पर चर्चा हुई। उन्होंने डीआरएम और अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए सराहना की, जो स्टेशन के सौंदर्यीकरण में जुटे हुए हैं।

सिंधिया ने स्टेशन के विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा साझा किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन का निर्माण ग्वालियर की ऐतिहासिक वास्तुकला को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश होगा। उन्होंने अधिकारियों को आठ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सिंधिया ने उम्मीद जताई कि जैसे भोपाल का रानी कमलापति स्टेशन शहर का आकर्षण बन गया है, वैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन भी आधुनिकता और इतिहास के बेहतरीन संगम के रूप में विकसित होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top