दोहा, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इजराइल के प्रति “दोहरे मापदंड अपनाना बंद करे” और उसे उसके कथित अपराधों के लिए दंडित करे।
कतर पीएम ने यह बयान दोहा में 15 सितम्बर को होने वाले अरब और इस्लामी देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित एक तैयारी बैठक में दिया। यह शिखर सम्मेलन उस अभूतपूर्व हमले के बाद बुलाया गया है, जिसमें इजराइल ने हाल ही में दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाया था।
अल-थानी ने कहा, “अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोहरे मापदंड बंद करे और इजराइल को उसके अपराधों के लिए दंडित करे। हमारे फिलिस्तीनी भाइयों पर चलाया जा रहा यह युद्ध उन्हें अपनी ही भूमि से खदेड़ने की कोशिश है, लेकिन यह सफल नहीं होगा।”
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने बताया कि सम्मेलन में इजराइली हमले पर “एक मसौदा प्रस्ताव” पर चर्चा होगी। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रमुख रूप से ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन, इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास दोहा पहुंच चुके हैं।
तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान के भी आने की संभावना जताई गई है।
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बैठक में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन वह हाल ही में कतर दौरे पर आकर एकजुटता जता चुके हैं।
कतर पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा मेजबान देश है और इजराइल-हमास युद्ध में अमेरिका व मिस्र के साथ प्रमुख मध्यस्थ की भूमिका भी निभा रहा है।
हमास के राजनीतिक ब्यूरो सदस्य बासेम नाइम ने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन अरब और इस्लामी दुनिया से “निर्णायक और एकजुट रुख” पेश करेगा और इजराइल के खिलाफ “स्पष्ट व ठोस कदम” तय किए जाएंगे।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
