Uttar Pradesh

कन्नौज: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण में डीएम को मिलीं खामियां ही खामियां

कन्नौज: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण में डीएम को मिलीं खामियां ही खामियां

चिकित्सक मिले गायब, एलटी, एएनएम और आया के भरोसे मेले की खानापूरी

कन्नौज, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानीमऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में कई कमियां एवं अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय चिकित्सालय में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। जानकारी में सामने आया कि डॉ. गुरसरन, डॉ. पियूषा पंकज तथा फार्मासिस्ट आलोक अनुपस्थित पाए गए। वहीं, लैब टेक्नीशियन मीनू वर्मा और वार्ड आया रजनी मौके पर मौजूद रहीं।

जिलाधिकारी ने ओपीडी पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें केवल 24 मरीजों का नाम दर्ज पाया गया। परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार था तथा छह एम्बुलेंस निष्प्रयोज्य अवस्था में खड़ी मिलीं।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। चिकित्सालय परिसर में नियमित साफ-सफाई कराई जाए ताकि मरीजों को बेहतर माहौल मिल सके। अनुपयोगी पड़ी एम्बुलेंस का निस्तारण कर उनकी व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। अतः शासन की मंशा के अनुरूप गंभीरता व जिम्मेदारी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद के 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें कुल 1417 मरीजों ने अपना उपचार कराया। मेले का आयोजन समस्त विकास खंडों में भी किया गया। वहां खंड विकास अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा मेले की भव्यता और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया गया।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top