Madhya Pradesh

सिवनीः गौवंश का वध करने वाले आरोपितों को भेजा गया जेल

Seoni: Accused of cow slaughter sent to jail

सिवनी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीकला में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने नफीस मुसलमान के घर में गौवंश का वध करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीकला में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने नफीस के घर में दबिश दी गई जहां पर नफीस (45) सफीक खान निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के सामने टेक मोहल्ला बोरीकला एवं बीर सिंह पुत्र छतरसिंह उईके निवासी पत्थर टोला बोरीकला नफीस खान के घर में गौवंश वध कर रहे थे। पुलिस को देखकर वीरसिंह उइके भाग गया। मौके पर आरोपित नफीस खान के कब्जे से 34.320 किलो गौमांश, गौमांश काटने मे प्रयुक्त हथियार जब्त किया गया है। उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित बीरसिंह उड़के को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपित नफीस खान एवं बीरसिंह उइके विरूद्ध धारा 4,5,9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि., 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवा. अधि. 325,3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। प्रकरण मे आरोपितों से पूछताछ पर आये तथ्यों के आधार अग्रिम विवेचना की जा रही है। अभी दोनों आरोपितों को जेल भेज दि‍या गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top