
बांदा, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में रविवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पहला मामला बबेरू थाना अंतर्गत बेर्रावं गांव निवासी बाबू यादव (70) रविवार सुबह करीब 10 बजे खेत जा रहे थे। तभी परसौली रोड स्थित सराहना तालाब के पास परसौली की ओर से लौट रहे अजीत पुत्र रामसागर कोटार्य की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाबू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी घटना अतर्रा थाना क्षेत्र की है। शनिवार देर रात अतर्रा कस्बे के लखन कॉलोनी निवासी दिव्यांश उर्फ हिमांशु सोनी (25) अपने साथी के साथ मोबाइल की दुकान से मोटरसाइकिल द्वारा कस्बे में कहीं जा रहा था। तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व पुलिस उसे सीएचसी अतर्रा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया। बांदा से कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक की मां सोमवती पत्नी पन्नालाल सोनी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
