
हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही अवैध नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपए का ब्रांडेड नकली शैंपू बरामद किया है।
सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि डेन्सौ चौक के पास एक मकान में किसी व्यक्ति के द्वारा ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट का डुप्लीकेट सामान बनाकर बेचा जा रहा है।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल डेंसों चौक के अंदर गंगोत्री एनक्लेव फेस 3 में पहुंची तो पुलिस को देख नकली शैंपू बनाने वाले के होश उड़ गए। मौके से पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें हसीन, मोहसिन ओर शाहबान शामिल हैं। मौके से हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के ब्रांडेड क्लिनिक प्लस व सनसिल्क शैंपू बरामद हुए है।
चेकिंग वके दौरान कमरे के अंदर क्लीनिक प्लस शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड पता यूनिट 8 प्लॉट नंबर 1 सेक्टर इंडस्ट्रियल एस्टेट रानीपुर सिडकुल हरिद्वार उत्तराखंड की लेबल लगी हुई 80 एमएल की 9 पेटी मिली। प्रत्येक पेटी में 126 पीस (कुल 1134 पीस) बरामद हुए तथा 355 एमएल क्लिनिक प्लस शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की कुल 08 पेटिया (प्रत्येक पेटी में 30 पीस) कुल 240 पीस बरामद हुए तथा सनसिल्क शैंपू मेड इन इंडिया हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के नकली शैंपू के कुल 15 पेटिया (प्रत्येक पेटी में 36 पीस 180 एमएल के कुल 540 पीस बरामद हुए तथा कमरे के अंदर शैंपू पैकिंग की हॉपर (शैंपू फिलिंग मशीन) बरामद हुई तथा नीले प्लास्टिक के चार केन जिसके अंदर लूज़ लिक्विड (1350 लीटर) बरामद हुआ। क्लीनिक प्लस शैंपू 355 एमएल की खाली लेवल लगी हुई कुल 800 बोतल व क्लिनिक प्लस शैंपू के 1 किलो लेवल बरामद हुए।
ब्रांडेड कंपनी के शैंपू के नाम पर नकली शैंपू बनाकर बाजार में बेचने वाले आरोपित हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार, शहबान पुत्र बशीर निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार और मोहसिन पुत्र ईखलाक निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान करने के बाद जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
