
रामगढ़, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के अरगड्डा प्रक्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि झारखंड इस्पात प्लांट के सामने काजू बागान क्षेत्र में कोयला तस्करों की ओर से एक बड़ा ओपन कास्ट माइंस बनाकर कोयले की तस्करी की जा रही थी।
इस अवैध माइंस को भरने में काफी वक्त लग रहा है। दूसरे दिन भी कई हाइवा और जेसीबी की मदद से अवैध माइंस को भरने का काम जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि जब तक पूरा माइंस भर नहीं दिया जाता, तब तक यह कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र के उन सभी इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां से कोयले की तस्करी हो रही है। जिले के सभी वन क्षेत्र में बनाए गए अवैध मुहाने और अवैध माइंस को भरा जाएगा, ताकि अवैध कार्य में लगे कोयला तस्करों को रोका जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
