
धमतरी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत पोटियाडीह में रविवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।
नशा मुक्ति केंद्र गोकुलपुर धमतरी के द्वारा ग्राम पंचायत पोटियाडीह में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डा मनोज साहू ने कहा कि आज समाज में तेजी से नशापान बढ़ रहा है। इसका दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहा है। कई तरह की हिंसा हो रही है। मारपीट छोड़ आज कल आरोपित सीधे किसी की हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे। धमतरी जैसे शांत शहर में भी कई हत्या हो चुकी है। इन अपराधों की जड़ में नशापान है। तरह-तरह के नशे की चपेट में युवा वर्ग आ चुका है। यह जागरूकता कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसका लक्ष्य युवाओं को नशा से बचाना है।
इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक सरिता यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नेहा देवांगन, सिद्धार्थ मेश्राम, डेविड सोम एवं पियर एजुकेटर संतोष नंदेश्वर ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
