WORLD

गाजा पर हमले तेज, कतर हमले के बाद इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो रविवार को इजराइल पहुंचे

यरुशलम, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो रविवार को इजराइल पहुंचे, उसी समय इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में हवाई हमलों को और तेज कर दिया। कई ऊंची इमारतों को मलबे में बदल दिया गया और कम से कम 13 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।

रुबियो ने कहा कि वह इजराइली अधिकारियों से यह समझने की कोशिश करेंगे कि गाजा को लेकर आगे की रणनीति क्या होगी, खासकर उस हमले के बाद जिसमें पिछले सप्ताह इजराइल ने कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाया था। इस हमले ने संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई की कोशिशों को झटका दिया।

रुबियो का यह दौरा तब हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में इजराइली हमले पर असहमति जताई थी। उनका कहना था कि वॉशिंगटन को इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी। इसके बावजूद रुबियो ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ वेस्टर्न वॉल (पश्चिमी दीवार) का दौरा किया।

नेतन्याहू ने कहा, “रुबियो की यात्रा इजराइल-अमेरिका संबंधों की मजबूती का प्रतीक है। ये रिश्ते उतने ही अटूट हैं जितनी कि पश्चिमी दीवार की चट्टानें।”

स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, रविवार को गाजा सिटी, शिफा अस्पताल के पास, दीर अल-बलाह और अन्य इलाकों में कई जगह बमबारी हुई। दीर अल-बलाह में एक ही परिवार के छह सदस्य मारे गए, जिनमें माता-पिता और तीन बच्चे शामिल थे।

इजराइली सेना ने कहा कि हमलों से पहले नागरिकों को चेतावनी दी गई थी और केवल सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। वहीं गाजा के निवासियों का कहना है कि पूरे शहर को खंडहर बनाने की कोशिश की जा रही है।

रविवार को कौसर टॉवर जैसी कई ऊंची इमारतें जमींदोज कर दी गईं। इसराइली रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाजा का आकाशीय नजारा बदल रहा है।”

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top