मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दादर के कबूतर खाने को लेकर बड़ा
विवाद हुआ था। इसके बाद बोरीवली स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क में एक नया कबूतरखाना
खोला गया है। यह कबूतरखाना आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर से बनवाया गया है। कौशल
विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने रविवार को इसका उद्घाटन किया।
नेशनल पार्क के तीन मूर्ति पोदनपुर में बनाए गए नए कबूतर खाना के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या
में दिगंबर जैन समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। लोढ़ा ने कहा कि कबूतरों को
दाना-पानी मिल सके और नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न हो, इसके लिए बीच का
रास्ता निकाला जाना चाहिए। कबूतरखाने उन जगहों पर बनाए जाने चाहिए जहां जंगल हो और
मानव बस्ती न हो। एक महीने पहलेमंत्री लोढ़ा ने
निर्जन बस्तियों में कबूतरों को दाना-पानी उपलब्ध कराने का विचार रखा था। इसी के
तहत यह कबूतरखाना बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
