
जबलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले केे घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर चौक पर रविवार को एनएसयूआई ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पोस्टरों को आग लगाई बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीसीसीआई के सचिव जय शाह के पोस्टर भी जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी और कुछ कार्यकर्ता झुलसने से बचे।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ किसी भी तरह का संबंध, चाहे वह खेल का ही क्यों न हो, स्वीकार्य नहीं है प्रदर्शन के दौरान, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर तीखे आरोप लगाए। उनका कहना था कि कुछ पैसों के लालच में आकर सरकार और बीसीसीआई ने देश के गौरव और सम्मान को दांव पर लगा दिया है।
कांचघर चौक पर प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जब कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों में आग लगाई, तो पुलिस ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे एक पुलिसकर्मी और कुछ कार्यकर्ता झुलसने से बाल-बाल बचे। इस घटना के बाद, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
