
जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 17 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में आमजन को बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर सरकार की ओर से ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं फ्री होल्ड पट्टा लेने या बकाया लीज राशि जमा करवाने पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इस सम्बंध में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा पट्टों या लॉटरी के माध्यम से लिए गए भूखंड पर तय समयावधि में निर्माण नहीं करवाने वालों से पुर्नग्रहण शुल्क में छूट दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
