Jharkhand

मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को जमकर धुना, वारदात सीसीटीवी में कैद

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड में किला मंदिर के पास मोबाइल कंपनी के एक सेल्समैन की कुछ लोगों के जरिये जमकर पिटाई कर दी गई । मारपीट का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। मारपीट से घायल सोनू कुमार नामक युवक ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने जारा बस्ती निवासी निखिल और गोसाई टोला, गोला रोड निवासी उतेश गोस्वामी के साथ 5-7 अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उसने बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया था। लेकिन वह इस बात को गंभीरता पूर्वक समझ नहीं पाया। निर्मल एजेंसी का ग्राहक होने के कारण उसका संपर्क निखिल के साथ पहले से ही था। निखिल अपने कुछ साथियों के साथ एक्सयूवी 300 और वैगन-आर कार से किला मंदिर के पास पहुंचा। इसके बाद वह सोनू को मिलने के लिए दुकान से बाहर बुलाया। इसी दौरान उन लोगों ने उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। फिर उसका अपहरण करने का भी प्रयास किया। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। मारपीट की वजह क्या थी और किस लिए सोनू को धमकी भरा फोन किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top