
– शहर में लगे अवैध पोस्टर बैनर को हटाने की कार्रवाई एवं पोस्टर चिपकाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के निर्देश
इंदौर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने रविवार को शहर के जोन क्रमांक 11 के साथ ही शहर के मध्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शहर के मध्य क्षेत्र जीपीओ चौराहा, श्रद्धा नंद मार्ग, सरवटे बस स्टैंड, छावनी, मधु मिलन चौराहा, श्रद्धानंद मार्ग, छोटी ग्वालटोली, नंदलालपुरा क्षेत्र, सराफा कॉर्नर, शक्कर बाजार, आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। निगम आयुक्त यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान छावनी श्रद्धानंद मार्ग पर कटे पेड़ के ग्रीन वेस्ट को हटाने एवं मार्ग में स्थित दुकान के बाहर कचरा होने पर सीएसआई शैलेश पाल को संबंधित दुकान पर चालानी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए।
निगम आयुक्त यादव द्वारा सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सरवटे बस स्टैंड के कॉर्नर पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर को विद्युत मंडल से समन्वय कर कवर्ड करने तथा पास लगे डस्टबिन को अन्यत्र लगाने और नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, एमपीईबी से समन्वय कर डीपी के आसपास सफाई करने के निर्देश दिए गए। सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर सीवरेज पानी बहाने पर सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सरवटे बस स्टैंड एवं निगम दुकानों के टीन शेड पर बड़ी मात्रा में कचरा एवं गंदगी होने क्षेत्रीय दरोगा रोशन राणा का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात छोटी ग्वालटोली में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के प्रेसिडेंट टावर परिसर में कचरा एवं गंदगी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, साथ ही सीएसआई शैलेश पाल पर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अभी आपको वार्निंग दे रहा हूं इसके पश्चात भी अगर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो आप पर कार्रवाई होगी।
निगम आयुक्त द्वारा छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित ईदगाह मार्केट में गाय होने पर गाय को निगम गौशाला में भेजने तथा मार्केट में बड़ी मात्रा में कचरा एवं अटाला पाए जाने पर यहां पर रिमूवल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मधु मिलन चौराहा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री यादव ने कहा कि चौराहे ऐसे होने चाहिए जिसकी सुंदरता और एकरूपता दिखे इस हेतु चौराहों पर साइन बोर्ड आदि की एकरूपता हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चौराहा और स्थित डीपी एवं बोर्ड के आसपास अनावश्यक लगे बैनर पोस्टर हटाने तथा संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर आयुक्त यादव द्वारा क्षेत्रीय जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी और सीएसआई शैलेश पाल को सफाई कार्य में सुधार करने के संबंध में निर्देशित करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात आयुक्त यादव द्वारा नंदलालपुरा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया यहां पर उद्यान के सामने भारतीय पहनावा नामक दुकान द्वारा सड़क पर मटेरियल एवं कचरा फैलने पर सफाई करने तथा खाली प्लॉट में बड़ी मात्रा में कचरा मिलने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए, इस दौरान आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय एनजीओ के प्रतिनिधि से पूछा कि आप यहां पर कब आए हैं और अभी तक क्या किया है, इस संबंध में भी जानकारी ली गई।
आयुक्त यादव द्वारा सराफा क्षेत्र एवं शक्कर बाजार क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, सराफा, शक्कर बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर क्षेत्रीय सीएसआई शोकेस नोटिस देते हुए कहा कि मैं 7 दिन बाद फिर आऊंगा अगर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सराफा क्षेत्र में भवन निर्माण के दौरान मटेरियल सड़क पर पड़ा होने पर उसे हटाने तथा भवन अधिकारी को निर्माणाधीन भवन की बिल्डिंग परमिशन भी चेक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इंदौर के मध्य क्षेत्र में स्थित सराफा इंदौर की धरोहर है और सराफा से इंदौर की इमेज बनती है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी ची दरोगा आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
