
पूर्वी चंपारण,14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांशु भारद्वाज ने रविवार को बापू प्रेक्षा गृह में मोतिहारी विधानसभा का विशाल जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर मोतिहारी विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।
जनसंवाद कार्यक्रम के पूर्व सैकड़ो वाहनों व विशाल जुलूस के साथ आनंदपुरी बेलवनवा स्थित अपने आवास से निकल कर मोतीहारी स्टेशन रोड, जानपुल चौक, मेन रोड गांधी चौक, हॉस्पिटल चौक, बलुआ फ्लाईओवर से होते हुए राजा बाजार स्थित बापू प्रेक्षा गृह पहुंचे।
इस दौरान उनके हजारों समर्थको का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। गाजे-बाजे दर्जनों घोड़ो के बीच लगातार फूलो की हो रही वर्षा लोगों को काफी आकर्पित कर रही थी। जनसंवाद कार्यक्रम में मोतिहारी विधानसभा के प्रत्येक गांवों और नगर निगम से 5000 से अधिक लोगों ने शिरकत किया। खराब मौसम एवं जिउतिया जैसे महिलाओ के महत्वपूर्ण पर्व के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में महिला, पुरूष एवं नौजवानों की उपस्थिति दिव्यांशु भारद्वाज के प्रति जनता का अपार स्नेह और समर्थन को दर्शा रहा था।
उन्होने जन संवाद के दौरान अपने छात्र जीवन एवं पटना विवि छात्र संघ की जीत को एक बड़ा चैलेंज बताते हुए कहा कि पप्पू यादव, तेजस्वी यादव सरीके कई दिग्गज हमको हराने का हर संभव प्रयास किए, लेकिन उनका प्रयास विफल साबित हुआ। आज फिर से जन सेवा के माध्यम से जनसंवाद कार्यक्रम करने का एक प्रयास किया। जो आप सबो के अंदर की उत्सुकता को देख हिम्मत बढ़ा दिया।सभागार में उपस्थित अपार भीड़ ने दिव्यांशु भारद्वाज से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए मजबूती से अगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही जनता के प्रति अपनी सेवा और समर्थन को बरकरार रखने का प्रतिबद्धता दोहराई।
दिव्यांशु भारद्वाज ने इशारों में ही वर्तमान भाजपा विधायक प्रमोद कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भोज तो खूब करते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं से दूर रहते हैं। मोतिहारी को अब एक सक्रिय, युवा और जमीनी नेता की जरूरत है। आयुर्वेद काॅलेज की बंदी, भूमि के अभाव में केन्द्रीय विद्यालय का स्टेडियम में संचालन पर अफसोस जताते हुए कहा कि कई कार्य ऐसे है, जो विधानसभा में जाने के साथ तेजी से होने लगेगा। ब्लाॅक, अनुमंडल सहित सरकारी दफ्तरो में व्याप्त भ्रष्टाचारियों एवं दलालो के सीने तोड़ दिए जायेंगे। निगरानी से उन्हे पकड़वाकर जेल की सलाखों तक भेजा जायेगा।
दिव्यांशु की दावेदारी से एनडीए के लिए मोतिहारी सीट चुनौती बनती दिख रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए नेतृत्व इस टकराव को कैसे सुलझाता है। क्या बीजेपी और जेडीयू आपसी सहमति से किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे या मोतिहारी की सीट गठबंधन में विवाद की वजह बनेगी?पत्रकारो के सवाल के जबाब में अपने आप को बागी उम्मीदवारी से इंकार कर दिया। कहा कि अभी सीट शेयरिंग नहीं हुई है। सीटो का बंटवारा एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता करेंगे, नेताओं के संयुक्त घोषणा के बाद ही कोई भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करें, तो अच्छा होगा। प्रशाल के अंदर मंच पर कुर्सिया नहीं लगाई गई थी, क्योंकि इसमें किसी भी दिग्गज या स्थानीय नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था, जाहिर है कि श्री भारद्वाज ने पिछले तीन सालो से विधानसभा अंतर्गत किए गये कार्यो को टटोलने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम किया। जिसके माध्यम से उन्होने अपनी मजबूत पकड़ का एहसास कराने में सफल दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
