HEADLINES

मुंबई एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिक फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार

मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों दो विदेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ कर सहार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। सहार पुलिस स्टेशन की टीम इन दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे सहार पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने 67 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक निरंजन नाथ सुबल को ओमान देश से मुंबई आने पर हिरासत में लिया था। इसी दौरान दूसरे नेपाली नागरिक कृष्णा मर्पण तमांग(29) को भी फर्जी पासपोर्ट मामले में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षारक्षकों ने दोनों को सहार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। इन दोनों से गहन छानबीन में पता चला है कि दोनों ने कोलकाता में नकली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किए थे। इन पासपोर्टों का उपयोग करके उन्होंने विभिन्न देशों की यात्रा भी की थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कोलकाता में उनके लिए पासपोर्ट किसने तैयार किए और क्या इस गिरोह में और लोग भी शामिल हैं। सहार पुलिस स्टेशन की एक टीम मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top