
-टेट की अनिवार्यता वापस न लेने पर दिल्ली में होगा जोरदार आंदोलन
– प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन
चित्रकूट,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रविवार को आयोजित जनपदीय शिक्षक सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार को टेट रूपी अंधे कानून को वापस ले लेना होगा। सरकार टीईटी की अनिवार्यता लाकर शिक्षकों में भय का माहौल पैदा कर रही है सरकार इसे वापस नहीं लिया तो दिल्ली में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षकों में हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के टेट अनिवार्यता के निर्णय के बाद शिक्षक परेशान हैं। सरकार द्वारा 2009 में कानून बनाकर टेट की अनिवार्यता को लागू किया गया था। अब ऐसे में उसके पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता क्यों थोपी जा रही है। शिक्षकों को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अंधे कानून को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पहले सरकार से बात की जाएगी, सरकार नहीं मानी तो दिल्ली में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अब तक लड़ाई अपनी सुख सुविधाओं के लिए लड़ी गई थी अब सभी शिक्षकों को अपनी रोजी-रोटी के लिए लड़ना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि अब तक हमें जो भी उपलब्धियां मिली है वह संघर्ष के बल पर मिली है। प्रदेशीय महामंत्री संजय सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि आज हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने का श्रेय संगठन के संघर्षों को जाता है। संगठन टीईटी मामले में लगातार मंथन कर रहा है इस समस्या का भी हाल संगठन हर हाल में खोज निकलेगा। शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों से कहा कि जब भी शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है सरकार को संगठन के आगे झुकना ही पड़ा है।
सम्मेलन को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, प्रांतीय संयुक्त मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव, मांडलिक संगठन मंत्री बांदा आशुतोष त्रिपाठी,मांडलिक संगठन मंत्री झांसी राजेश लिटोरिया ने भी संबोधित किया। चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी,जिला मंत्री श्री नारायण सिंह, संयुक्त मंत्री आराधना सिंह,संघर्ष समिति की अध्यक्ष शहनाज बानो, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष शिभूषण त्रिपाठी, पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष अमित पांडे, चित्रकूट अध्यक्ष देव यादव, मानिकपुर ब्लाक उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे सहित संगठन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को भगवान कामतानाथ का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। सम्मेलन में लगभग दो हजार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
