Uttar Pradesh

देश की आजादी के लिए हुए शहीदों को भाजपा सरकार दे रही है सम्मान : केशव प्रसाद मौर्य

देश की आजादी के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को भाजपा सरकार दे रही है सम्मान- केशव प्रसाद मौर्य

– शिल्पकारों को जारी किए जाने चाहिए अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र- डॉ मनोज प्रजापति

– डॉ रत्नप्पा कुम्हार की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा

चित्रकूट,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय में रविवार को संविधान सभा के सदस्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ रत्नप्पा कुम्हार की 116वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

कुंभकार महासंभ के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय प्रजापति सम्मेलन में रविवार को आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे महापुरुषों और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को सम्मानित कर उनके इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत करा रही है, जो अब तक गुमनाम थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों में कभी देश की आजादी के वास्तविक नायकों को आगे नहीं आने दिया, बल्कि एक ही परिवार के महिमामण्डन में जुटे रहे। पूर्व मंत्री डॉ लोकेश प्रजापति ने सामाजिक एकजुटता लाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आए कुंभकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हमीरपुर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि डॉ रतनप्पा कुम्हार का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के सिरोल तहसील की निमशिर गांव में एक लिंगायत कुम्हार परिवार में सितम्बर 1909 में हुआ था। उन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ प्रजा परिषद के बैनर तले समर्थन जुटाया। इसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति समर्पण के लिए उन्हें देशभक्त रतनप्पा कुम्हार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान आदेश अनुसूचित जाति 10 अगस्त 1950 के माध्यम से शिल्पकार को अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित किया गया है। इसके बावजूद पूरे प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे है। जबकि सभी अनुसूचित जातियों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे है। पूर्व में कांग्रेस एवं अन्य दलों की गलत नीतियों के चलते शिल्पकार समाज को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं प्राप्त हो पाया है, ऐसे में कुम्हार-शिल्पकार अनुसूचित जाति समाज को अनुसूचित जाति संवैधानिक लाभ प्रदान किया जाना चाहिए। साथ ही शिल्पकारों के आरक्षण के लिए सभी लोगों को ईमानदारी से सहयोग करना चाहिए। इससे सम्बन्धित ज्ञापन भी उन्होंने उप मुख्यमंत्री को सौंपा।

जिला पंचायत सदस्य दशरथ प्रजापति व कैप्टन संतोष चक्रवर्ती ने कहा कि कुरीतियों से दूर रहते हुए समाज के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा के जरिए गरीब परिवारों के बच्चे भी समाज में उच्च सम्मान प्राप्त कर सकते है। आभार प्रदर्शन महासंघ के जिलाध्यक्ष सूबेदार लोटनराम प्रजापति ने किया। संचालन पुरुषोत्तम प्रजापति एवं गौतम चक्रवर्ती ने किया। इसके पूर्व भव्य शोभायात्रा निकालकर आयोजकों ने नगर भ्रमण किया।

इस मौके पर महामंत्री अमित प्रजापति, अमृतलाल, रामचन्द्र, हर्ष, रामआसरे, रामकिशुन, माया प्रजापति, ऊषा, मीना, मीरा, पिंकी, गंगा, रामकिशोर, रामनरेश, धर्मपाल, रिंकू, राजाराम, राजकुमार, साकेत, अमित, सुधीर, प्रदीप, पीताम्बर, शोभाराम, हरिश्चन्द्र, सुरेन्द्रनाथ, जानकीशरण आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top