
देहरादून, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में बस स्टैण्ड के पास हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेन्द्र को गोली मार कर घायल करने के मामले मेँ आरोपित की जब पुलिस ने घेराबंदी की तो उनने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
हरियाणा में धोखाधडी व अन्य मामलों में वांछित चल रहे आरोपित 36 वर्षीय सुनील कपूर पुत्र ओम प्रकाश कपूर, आसरीगेट, जींद हरियाणा पर 13 सितंबर को जनपद हरिद्वार में बस स्टैण्ड के पास हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र काे गोली मार दी। घटना में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र के पेट व हाथ में दाे गोलियां लगी। जिनका वर्तमान में एम्स में उपचार चल रहा है। जनपद हरिद्वार में उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इस घटना के बाद से ही हरिद्वार व हरियाणा पुलिस उसे तलाश कर रही थी। रविवार काे पुलिस को आरोपित के देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर लक्ष्मण चौक में छिपे होने की जानकारी मिली।
इसके बाद देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप हरियाणा पुलिस व हरिद्वार पुलिस के साथ लक्ष्मण चौक स्थित सम्भावित ठिकाने पर दबिश दी। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपित को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपित ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने पास रखी अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर सेे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर फारेन्सिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किया और अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
