
-कृषि, बागवानी और मत्स्य विभाग मिलकर आयोजित करेंगे जागरूकता कार्यक्रम
चंडीगढ़, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश भर में कृषि विभाग, बागवानी विभाग और मत्स्य विभाग मिलकर किसानों को केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
मंत्री रविवार काे चंडीगढ़ में आगामी सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाला यह सेवा पखवाड़ा किसानों तक योजनाओं की पहुंच बनाने का अहम माध्यम होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सेवा पखवाड़ा को एक जनआंदोलन का रूप दें और गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस पखवाड़ा के दौरान विशेष अभियान चलाकर किसानों को फसल विविधिकरण, आधुनिक कृषि, नई फसल किस्मों, उन्नत बीजों व नवीन रोपण तकनीकों की प्रदर्शनी लगाकर जागरूक करें। इसी तरह से मत्स्य पालन और बागवानी की उन्नत विधियों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाए। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हरियाणा सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रिप इरिगेशन, माइक्रो इरिगेशन जैसी योजनाओं की जानकारी भी किसानों तक पहुंचाई जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उन्हें समय पर जानकारी तथा तकनीकी सहायता देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभाग प्रयास करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सेवा पखवाड़ा के दौरान होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम का विस्तृत कैलेंडर तैयार करें और इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से विभाग को भेजें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला और खंड स्तर पर किसान गोष्ठियां आयोजित की जाएगी, जिनमें किसानों को उन्नत बीज, जल संरक्षण तकनीकों और कृषि यंत्रों के प्रदर्शन की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार मत्स्य पालन और बागवानी विभाग भी अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं पर किसानों को प्रेरित करेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल योजनाओं की जानकारी तक सीमित न रहे, बल्कि इसका उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय बढ़ाना होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा में सेवा पखवाड़ा किसानों के बीच एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा तथा राज्य की कृषि व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
