Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मित्रा पार्क से मालवा का समूचा क्षेत्र समृद्धशाली बनेगा : डॉ. महेन्द्र सिंह

भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और सेवा पखवाड़े को लेकर बैठक को किया संबोधित

– भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और सेवा पखवाड़े को लेकर बैठक को किया संबोधित

इंदौर, 14 सितम्‍बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मित्रा पार्क के निर्माण से मालवा का समूचा क्षेत्र और समृद्धशाली बनेगा। पीएम मित्रा पार्क धार जिले के बदनावर विधानसभा के भैंसोला में बन रहा है, लेकिन इसका फायदा मालवा के साथ पूरे मध्य प्रदेश को मिलेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े में सेवा परमो धर्मः और नागरिक देवो भव के मूलमंत्र के साथ जनता के बीच जाए और सेवा कार्य में जुट जाएं।

प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन में आगमन एवं 17 सितंबर से शुरू हो रहे ‘सेवा पखवाड़े’ को लेकर श्रीराम तलावली स्थित सुख समृद्धि गार्डन में इंदौर ग्रामीण जिले की बैठक को संबोधित किया। बैठक को केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा एवं विधायक मधु वर्मा ने भी संबोधित किया।

मध्य प्रदेश बहुत जल्दी ही देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा

डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब आते हैं तो खाली हाथ नहीं आते कुछ न कुछ देकर जाते हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर आ रहे तो पीएम मित्रा पार्क की सौगात लेकर आ रहे हैं। आप कल्पना कीजिए 2158 एकड़ में इंटीग्रेटेड पार्क बनेगा और दो हजार करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। पीएम मित्रा पार्क में निवेश के लिए कई कंपनियां इच्छुक हैं। यह टेक्सटाइल क्षेत्र का हब बनेगा और यह आदिवासी क्षेत्र एक समृद्धशाली और विकसित क्षेत्र बनकर उभरेगा। पीएम मित्रा पार्क से पूरे मालवा क्षेत्र में रोजगार सृजन होंगे। आज जिस तरह से इन्वेस्टमेंट हो रहा है, इनवेस्टर आ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि बहुत जल्दी भारत में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य होगा।

जनता को बताएं 2014 से पहले भारत कैसा था, प्रधानमंत्री मोदी क्या बदलाव लाए

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हो रहा है जो महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे मध्यप्रदेश में चलेगा। सेवा पखवाड़े में पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जाएंगे। सेवा पखवाड़े के दौरान बस्तियों में सेवा कार्यों के साथ आम जनता को बताएं कि 2014 से पहले का भारत कैसा था और 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभालने के लिए देश के विकास में किस तरह अभूतवूर्प प्रगति हो रही है। प्रधानमंत्री जी भारत को स्वर्णिम भारत, अद्भुत भारत, दिव्य भारत, विकसित भारत बनाने के लिए जो एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। हमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कार्यों को सेवा पखवाड़े के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है।

इस दौरान मंच पर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, विधायक उषा ठाकुर, मनोज पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, विशाल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top