CRIME

सिरसा: खेलते-खेलते नहर में डूबा मासूम, दो किलोमीटर दूर मिला शव

सिरसा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के चोपटा कस्बा के गांव नाथुसरी कलां में रविवार को नौ वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते नहर में डूब गया और मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद शाम को बच्चे का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूरी पर बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार नाथूसरी कलां निवासी सरला देवी खेतों में नरमा की चुगाई कर रही थी। खेत में उसके साथ नौ वर्षीय बेटा विहान व बेटी भी गई हुई थी। दोनों भाई-बहन खेत में खेल रहे थे। दोनों खेलते-खेलते खेत के पास से गुजर रही बरूवाला नहर किनारे पहुंच गए और इसी दौरान विहान नहर में गिर गया। बाद दोपहर महिला सरला देवी ने बच्चों को संभाला तो बेटा उसे नहीं दिखाई दिया, जबकि बेटी नहर किनारे खेल रही थी। घबराई हुई मां ने तुरंत आसपास के लोगों को बताया और खोजबीन शुरू हुई। ग्रामीणों ने काफी देर तक नहर में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नाथूसरी चोपटा थाना से सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे की खोज शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद शाम को बच्चे का शव घटना स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर गांव लूदेसर के पास से मिला। बच्चे की पहचान विहान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top