Haryana

सोनीपत: गन्नौर ने जीता कमल कप क्रिकेट, 30 रन से मिली जीत

सोनीपत: गन्नौर विधान सभा की विजेता टीम   के कप्तान नीरज ठरु ट्राफी के साथ
सोनीपत: गन्नौर विधान सभा की विजेता टीम  के कप्तान नीरज ठरु ट्राफी के साथ

सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में भारतीय जनता पार्टी जिला सोनीपत द्वारा आयोजित कमल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

रविवार को राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के मैदान में खेला गया। इसमें गन्नौर विधानसभा

की टीम ने खरखौदा को 30 रन से हराकर खिताब जीता।

टॉस

जीतकर गन्नौर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 188 रन बनाए। जवाब में

खरखौदा की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से पीछे रहते 19 ओवर में ऑल ऑट हो गई। गन्नौर

के कप्तान नीरज ठरु ने टीम की सहमति से 11 हजार रुपये की विजेता राशि और ट्रॉफी जिला

मुख्यालय को समर्पित की।

विजेता

टीम में नीरज ठरु, आदित्य (विकेटकीपर), भूपेन्द्र नैन, जसमेर, अजय नैन, अमित अत्री,

विकास शर्मा, महेश गुप्ता, प्रवीन कौशिक, रविकान्त, संजय गौतम, नवीन वशिष्ठ, श्रवण

कौशिक, दीपक नैन, अनिल जमदग्नि, दीपक त्यागी और नितिन त्यागी शामिल रहे। प्रतियोगिता

का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के प्रति युवाओं

को जागरूक करना था।

पहले दिन खेले गए मुकाबलों में गन्नौर और खरखौदा की टीमों ने फाइनल

में जगह बनाई थी। पुरस्कार

वितरण समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद सिंह नेहरा, हरियाणा सरकार के

चेयरमैन रविन्द्र दिलावर, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, जिला परिषद चेयरमैन मोनिका

दहिया और नरेन्द्र भारतीय मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान नीरज ठरु और

पूरी टीम को विजय ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने

वाले सभी खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top