
जोधपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की 75वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित स्मारिका का विधिवत विमोचन किया।
कार्यक्रम सर्किट हाउस में आयोजित हुआ, जहां शेखावत ने इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ और जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा मौजूद पत्रकारों से संवाद किया।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जिला इकाई के महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया कि इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे की टीम ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गौड़ और जोधपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता पर शेखावत ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि,देशभर के 600 से अधिक पत्रकारों का जोधपुर में एकत्र होना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
शेखावत ने इस दौरान अपनी अनुपस्थिति को लेकर भी मन की बात साझा की। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उसी समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृति सेमिनार में उनकी सहभागिता अनिवार्य थी।
शेखावत से मुलाकात के दौरान आईएफडब्ल्यूजे द्वारा अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
