Haryana

झज्जर : जनसेवा के संकल्प को साकार करेगा सेवा पखवाड़ा : धनखड़

कार्यशाला में मुख्य वक्ता ओम प्रकाश धनखड़ को सम्मानित करते जिला भाजपा के नेता

झज्जर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुंचाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण से जोड़ना है।भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। उन्होंने यह बात रविवार को झज्जर कमलम में बादली विधान सभा के कार्यकर्ताओं के लिए सेवा पखवाड़ा को निमित्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।

राष्ट्र भाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा। कार्यशाला में पहुंचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं के साथ धनखड़ का जोरदार स्वागत किया।

धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कार्यकर्ता हर पात्र नागरिक तक सेवा योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मददगार बनेंगे और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आह्वान भी करेंगे। पीएम मोदी के आह्वान वोकल फोर लोकल की मुहिम को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। झज्जर की झाझरी, बहादुरगढ़ के पकौड़े, झज्जर के अमरूद, बेर, बेरी के दही-समोसे, बाजरे से बने बिस्कुट आदि अन्य स्थानीय उत्पादों का जोर शोर से ब्रांड की तरह प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा के हर शहर और गांव की कुछ अच्छी खासियत है। जिनको हम सभी ने मिलकर ब्रांड बनाना है। कार्यशाला में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, दिनेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने सेवा पखवाड़ा में जन सेवा का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top