Delhi

यूईआर-2 पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ 360 खाप पंचायत के समर्थन में कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव  (फाइल फोटो

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली देहात के गांव वालों से अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) पर टोल टैक्स वसूलने का विरोध दिल्ली कांग्रेस पहले दिन से ही कर रही है। टोल टैक्स के खिलाफ दिल्ली देहात के अधिकारों की लड़ाई के लिए आयोजित पालम 360 खाप महापंचायत का हम समर्थन करते है।

देवेंद्र यादव ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिल्ली देहात के किसानों ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खुला समर्थन देकर उनकी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी समस्याओं और उम्मीदों को पूरी तरह नजरअंदाज करके ग्रामीण पर टोल टैक्स का बोझ डाल रही है। दिल्ली कांग्रेस महापंचायत के 20 सितंबर तक सरकार द्वारा टोल टैक्स हटाने के अल्टीमेटम का समर्थन करते है और अगर 21 सितंबर को दिल्ली देहात के ग्रामीण और किसान टोल को बंद करने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठते है तो हम उनके साथ खड़े है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि यूईआर-2 से दिल्ली देहात के किसानों को प्रतिदिन आवाजाही करने के लिए 250 रुपये देने पड़ रहे है। जब दिल्ली के गांव वालों से यूईआर-2 के लिए अपनी जमीन ली है तो उनसे टोल टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है। गांव वालों से टोल वसूलना भाजपा सरकार की एक सोची समझी साजिश है। टोल टैक्स के खिलाफ ग्रामीणो में काफी रोष है क्योंकि सरकार ने ग्रामीण किसानों से औने पौने दामों में जमीन हड़प कर अब यूईआर-2 बनने के बाद भाजपा सरकार टोल टैक्स थोप कर ग्रामीण लोगों की आवाजाही के लिए अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली देहात के ग्रामीणों से अनैतिक रूप से वसूले जा रहे टोल टैक्स के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को तैयार महापंचायत के हर कदम के साथ हम बराबर की भूमिका निभाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top