CRIME

कुर्सेला पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर

कटिहार, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक नाव में कुल 15 लीटर विदेशी शराब और एक देशी कट्टा, दो खोखा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान अवधेश सिंह (50 वर्ष) और बलराम मंडल (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाव भागलपुर क्षेत्र से कटिहार की ओर शराब की खेप लेकर आ रही है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ शेरमारी ग्राम गांधी नदी के किनारे गए, जहां उन्होंने दो व्यक्तियों को एक नाव पर बैठे देखा। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल ने पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 15 लीटर विदेशी शराब और एक देशी कट्टा, दो खोखा बरामद किया गया। दोनों तस्करों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top