
सिरसा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन सिरसा जिले के चौपटा कस्बे के बाढ़, बरसात व सेमग्रस्त प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने हिसार घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन के तटबंधों को और मजबूत करने, ड्रेन की सफाई करवाने और जलभराव से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने मांग की कि जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। जलभराव से ढाणियों, ट्यूबवेल और खेतों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की एक-एक मांग को ध्यान से सुना और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्याएं या मांगे हैं, उन्हें केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रखा जाएगा। इस दौरान रिलीफ किट भी वितरित की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को चोपटा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने गुडियाखेड़ा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने एक स्वर में हिसार घग्गर ड्रेन की स्थिति को सुधारने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हिसार घग्गर ड्रेन के अंदर कई जगह मिट्टी और गाद जमा हो गई है, जिसके कारण पानी की निकासी में रुकावट आती है। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि ड्रेन का स्तर जांचा जाए और जरूरत पडऩे पर मिट्टी डाली जाए। साथ ही, ड्रेन में उगे पेड़ों को काटकर इसकी पूरी सफाई की जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि चोपटा क्षेत्र के तरक्कावाली और जांडवाला गांवों के बीच से राजस्थान की भादरा-नोहर तहसील की ओर एक छोटी शाखा निकाली जाए। इससे राजस्थान में पानी की कमी को पूरा किया जा सकेगा और हिसार घग्गर ड्रेन का ओवरफ्लो होने से भी बचा जा सकेगा। यह सुझाव दोनों राज्यों के लिए फायदेमंद हो सकता है। ग्रामीणों की मांगों को सुनने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
