
जींद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को बाकायदा मिल रहा है। मौजूदा परिपेक्ष्य में सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य परिवार को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिलने लगा है। चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, ऑनलाइन समाज कल्याण के कार्यक्रमों का प्रत्येक पात्र व गरीब व्यक्ति को फायदा मिल रहा है।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को नरवाना स्थित जाट धर्मशाला में रैबारी समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह कार्यक्रम समिति द्वारा रैबारी समाज के छात्र एवं खिलाडिय़ों के सम्मान में 6वें वार्षिक समारोह के रूप में आयोजित किया गया था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सनातन में विश्वास रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना कार्य शुरू करने से पहले भगवान से सर्व समाज के कल्याण की कामना करता है। अध्यात्मवाद में सम्माहित सर्व कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के लिए मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार निरन्तर अंत्योदय कल्याण की अवधारणा पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा आदिकाल से कमेरा, मेहनतकश तथा परोपकारी जनमानस की भूमि रहा है।
यहां के लोग हमेशा सनातन एवं अध्यात्मवाद को मानते आए हैं और गरीब, बेसहारा तथा जरूरतमंद की सेवा के प्रति समर्पित रहे हैं। सिद्ध शिरोमणि श्री बाबा मस्तनाथ महाराज भी अपने जीवन में समाज की सेवा तथा परोपकार के पैरोकार रहे। बाबा मस्तनाथ की शिक्षाएं वर्तमान में भी मेहनती एवं कर्मशील व्यक्ति के लिए बराबर आदर्श का काम कर रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के सैंकड़ों विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
