
– देव केसरवानी ने कहा, हम अपने सभी प्रशंसकों को गर्व महसूस कराएंगे
ऋषिकेश, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश फाल्कन्स ने देहरादून में आयोजित प्लेयर ड्राफ्ट के बाद आगामी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 के लिए अपनी टीम को और मजबूती प्रदान की है। ड्राफ्ट के माध्यम से ऋषिकेश फाल्कन्स स्टार गेंदबाज जगदीश सुचित को आइकन खिलाड़ी के रूप में टीम में जोड़ने में सफल रही।
ऋषिकेश फाल्कन्स अब अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं के संयोजन के साथ टूर्नामेंट की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुभव से लैस सुचित टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। टीम प्रबंधन ने ड्राफ्ट के बाद विश्वास जताया कि स्क्वाड में युवाओं और अनुभव का सही संतुलन है, जो ऋषिकेश फाल्कन्स को आगामी सीजन में सफलता दिलाएगा।
ऋषिकेश फाल्कन्स के मालिक देव केसरवानी ने एक बयान में कहा, ”हम ड्राफ्ट में चुनी गई टीम से बेहद खुश हैं। हमें विश्वास है कि ऋषिकेश फाल्कन्स बेहतरीन क्रिकेट खेलकर ऋषिकेश और अपने सभी प्रशंसकों को गर्व महसूस कराएंगे। हमारा ध्यान हमेशा से एक ऐसी टीम बनाने पर रहा है जो सिर्फ प्रतिस्पर्धा ही न करे, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे।”
उन्होंने आगे कहा, ऋषिकेश फाल्कन्स उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तैयारियां तुरंत शुरू की जाएंगी और अब टीम अपनी रणनीतियों को और बेहतर बनाने तथा लीग के उद्घाटन मुकाबले से पहले लय हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर से शुरू हो रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 में पुरुषों के मुकाबले 27 सितंबर से खेले जाएंगे।
ऋषिकेश फाल्कन्स टीमजगदीश सुचित (आइकन, ऑलराउंडर), सनी कश्यप (ऑलराउंडर), अखिल सिंह रावत (विकेटकीपर), जगमोहन नागरकोटी (गेंदबाज), निखिल पुंडीर (ऑलराउंडर), एलेन चेतन (बल्लेबाज), लक्षय रायचंदानी (बल्लेबाज), रियांश रावत (गेंदबाज), अभिषेक भार्त्वाल (बल्लेबाज), पूर्वांश ध्रुव (बल्लेबाज), जसकरण सिंह (ऑलराउंडर), हार्दिक चौधरी (गेंदबाज), आश्मन गुलाटी (बल्लेबाज), आर्यन गर्ग (गेंदबाज), क्षितिज नेगी (बल्लेबाज), राहुल (ऑलराउंडर), यश वैष्णव (बल्लेबाज), गोपाल सिंह (बल्लेबाज), शिखर बलियान (बल्लेबाज), मनु कुमार (बल्लेबाज), युवराज चौहान (ऑलराउंडर)।—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
