Haryana

पलवल में बनने वाला अग्निशमन केंद्र घटनाओं पर काबू पाने में होगा कारगर:गौरव गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया अग्निशमन केंद्र का विधिवत भूमि पूजन

पलवल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल के सेक्टर-2 में बनने वाले अग्रिश्मन केंद्र के भूमि पूजन का नारियल तोडकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। भूमि पूजन समारोह में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से शानदार स्वागत किया गया।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर-2 में करीब डेढ एकड़ में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला अग्निशमन केंद्र स्वाभाविक रूप से आगजनी से संबंधित घटना होने पर उसे तुरंत प्रभाव से काबू पाने के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पलवल के विकास के लिए विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। जो वादे किए थे वो लगातार पूरे करवाए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास हो रहा है।

पलवल को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य सभी जरूरी सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है। पलवल के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आने वाले समय में पलवल देश के विकसित और स्वच्छ शहरों में सबसे अग्रणी भूमिका में खड़ा नजर आएगा। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि यह अग्निशमन केंद्र शहर में आने वाले समय में किसी आगजनी जैसी घटना होने पर जल्द काबू पाने में काफी कारगर साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी देने का आह्वान किया।

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, फायर स्टेशन अधिकारी लेखराम, एएफएसओ नवीन पाल, भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा भारद्वाज, वरिष्ठ बीजेपी नेता इंद्रपाल शर्मा, वीरपाल दीक्षित, अमन शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, दिनेश बघेल, पार्षद भक्ति शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top